ऋषिकेश-
आज सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ,जिला कांग्रेस कमेटी प्रवादून के तत्वाधान में श्यामपुर गुमानीवाला में भाजपा सरकार का पुतला फूंका गया।
प्रदेश में मुख्यमंत्री के द्वारा रोडवेज की बसों के किराए में दोगुना वृद्धि करना देश में लगातार निरंतर हर दिन डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ना भारत चीन बॉर्डर पर चीन द्वारा हिंदुस्तान के अंदर घुस कर देश के फौजियों को मारना , और प्रधानमंत्री द्वारा यह कहा जाना के हिंदुस्तान का कोई भी व्यक्ति चीन के कब्जे में नहीं है ,और अगले ही दिन चीन के द्वारा भारत के 10 फौजियों को रिहा करना , यह दर्शाता है कि देश के प्रधानमंत्री देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं , झूठ बोल रहे हैं , और मीडिया के द्वारा यह दिखाया जाना के चीन द्वारा लगातार पिछले कुछ महीनों से इस घाटी में चीनी सेना के टेंट लग रहे थे उसके बावजूद भी अगर भारत सरकार के द्वारा कोई एतिहात नहीं , भरती गई तो निश्चित तौर पर देश के उन 20 शहीदों की शहादत के जिम्मेदार नरेंद्र मोदी जी हैं , और उनकी पूरी सरकार है।
आज जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा क्षेत्र के सभी कांग्रेस जनों को सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत इस पुतला दहन कार्यक्रम को किया गया और यह भी संदेश दिया गया , देश में निरंतर कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं इसलिए सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग टेस्टिंग व अन्य जो भी नियम सरकार द्वारा तय किए गए हैं, उनके अंतर्गत ही हम सब लोगों को रह करके इस महामारी से लड़ना है
,, आज के कार्यक्रम में उत्तराखंड कांग्रेस के देहरादून जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ज, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ,ऐ,सी,सी, के, मेंबर जयेंद्र रमोला ,, जिला महामंत्री राजेंद्र गैरोला,, भट्टोवाला पूर्व प्रधान सतीश रावत , नवीन देशवाल, श्यामपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र रावत वीरपाल राणा खुमेर रा़वत र्देवेन्द्र बैलवाल , खुमेर रा़वत बिनोद गैरोला दीपक नेगी सुभाष जखमोला प्रदीप चंद्रा जयपाल बिट्टू विजयपाल रावत विजय नौटियाल सुरेश बिनोद गैरोला विकास , गब्बर, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।,