डोईवाला-
डोईवाला गन्ना किसानों का भुगतान एवं शुगर मिल कर्मचारियों को 3 माह से वेतन न मिलने को लेकर हो रही समस्याओं को लेकर आज पूर्व सभासद विजय बख्शी ने अधिशासी निदेशक शुगर मिल डोईवाला को ज्ञापन देकर गन्ना किसानों के शीघ्र भुगतान एवं शुगर मिल कर्मचारियों के वेतन भुगतान की मांग रखी।
पूर्व सभासद विजय बख्शी ने बताया कि कोविड-19 के दौर में जहां शुगर मिल कर्मचारी 24 घंटे शुगर मिल में कार्य करने के बावजूद भी उनको 3 माह का वेतन नहीं दिया गया है जबकि सरकार के साफ निर्देश है कि किसी का भी वेतन न रोका जाए उसके बावजूद भी सरकारी मिल होने के बावजूद कर्मचारियों को 3 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है जो कि बेहद निंदनीय है और तत्काल कर्मचारियों को वेतन दिया जाए जिससे कि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।
तो वहीं शुगर मिल के गन्ना किसानों का भी भुगतान नहीं किया जा रहा जिससे किसानों के सामने धान की बुवाई सहित अपने परिवार के पालन पोषण के लिए भी दिक्कतें सामने आ रही हैं आज किसान अपनी फसल देने के बावजूद भी अपने पैसे के लिए ही दर-दर भटक रहा है उन्होंने मांग की कि शुगर मिल प्रबंधन काल किसानों का और शुगर मिल कर्मचारियों का भुगतान करें नहीं तो आंदोलन किया जाएगा।