डोईवाला-
*अवैध खनन में संलिप्त 02 ट्रैक्टर ट्रॉली, एक जेसीबी व एक डंफर सीज व 6चालन मा0 न्यायालय तथा 02 वाहनों से 3500/- संयोजन*
====================
उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन के दौरान चोरी-छिपे अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला प्रदीप बिष्ट व वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र मे ओवरलोड व अवैध खनन में लिप्त 01 जेसीबी, 02 ट्रैक्टर ट्रॉली, 01 डंपर को सीज किया गया तथा 6 वाहनों के चालान मा0 न्यायालय 02 वाहनों से 3500/- रुपए जुर्माना वसूला गया । अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों/वाहनों के विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
सीज किए गए वाहनों का विवरण
1. वाहन संख्या UK 14CA-3386 JCB
2. वाहन संख्या UK 07CA-3075 ट्रेक्टर
3. वाहन संख्या HP 17F-4534 डंफर
4. वाहन संख्या UK 14CA- 2349 ट्रैक्टर
*पुलिस टीम*
==================
1-प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट
2.एसएसआई महावीर सिंह रावत
3. उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत
4.-कांस्टेबल विशाल शर्मा
5-कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह
6- कांस्टेबल देवेंद्र नेगी
7. कांस्टेबल धीरेन्द्र