डोईवाला-
भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने बताया कि जिला अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर जी के निर्देशअनुसार संपूर्ण जिले देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने परिवार के साथ घर पर ही या बहुत ही सूक्ष्म कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया ।जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि आपाधापी के जीवन में और कोरोना काल के इस दौर में योग और भी अधिक प्रासंगिक और महत्वपूर्ण हो गया है हम नित्य योग कर अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं और अपने को स्वस्थ रख कर कोरोना को मात दे सकते हैं। उन्होंने नित्य योग करने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने बताया कि डोईवाला, चकराता विकासनगर, सहसपुर, मसूरी, हर्बटपुर ,ऋषिकेश, श्यामपुर सहित सभी 17 मंडलों में मंडल अध्यक्षों के दिशा निर्देश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।
जिला देहरादून में योग दिवस को सफलता पूर्वक मनाने में जिला उपाध्यक्ष नगीना रानी जिला मंत्री नीरज चौधरी जिला महामंत्री अरुण मित्तल सुदेश कंडवाल मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ,सरदार राजकुमार ,विनय कंडवाल, राजेंद्र मनवाल, दिनेश कौशिक, अमर सिंह चौहान, अनुज गुलेरिया सहित सभी जिला पदाधकारियों व मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
इसी के साथ वरिष्ठ पत्रकार हरीश कोठारी, मुख्यमंत्री कैप कार्यालय प्रभारी दिनेश सजवान, महिला भाजपा नेत्री पुनम चौधरी, संजीव लोधी, रामेश्वर लोधी ,ललित पंत, नितिन बड़थ्वाल आदि ने आज योग दिवस में योग किया।
इसी के साथ योगाचार्य अमित बिष्ट ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को योग सिखाया।व योग को अपने जीवन का महत्वपूर्ण भाग बनाने की अपील की।