डोईवाला -
डोईवाला के दुधली ग्राम सभा व भानियावाला राजेश नेगी तिराहे पर सहीद हुए भारतीय जवानों को दिए और मोमबत्ती जलाकर श्रधांजलि दी गयी दुधली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ,ज़िला पंचायत सदस्य टीना सिंह के नेतृत्व में मौजूद ग्रामीणों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा सेना के जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा सरकार को चीन के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए और अपने शहीद सैनिकों का बदला लेना चाहिए और चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि चाइना को सबक सिखाने के लिए चीनी सामान का बहिष्कार करें और अपने देश में निर्मित ही सामान का उपयोग कर अपने स्तर से चीन को कड़ा संदेश दें
वही दूसरी ओर युवा कांग्रेस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर भानियावाला में स्थित शहीद राजेश नेगी स्मारक पर दीये और मोमबत्ती जला चीन सेना से हुई हिंसक झड़प में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।।
प्रदेश सचिव उत्तराखंड युवा कांग्रेस मनीष यादव ने कहा चीन सेना की ये हरकत से देश भर में भारी रोष,शहीद सैनिकों ने देश की मिट्टी की हिफ़ाजत में अपनी जान कुर्बान कर दी,उनकी ये कुर्बानी देशवासी जीवन भर याद रखेंगे
,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा चीन ने इस महामारी के दौर में अपना असली चेहरा दिखा दिया,हमारे सैनिको पर हमला करना औऱ भारतीय जमीन पर कब्जा करना चीन की कायरता है जो संकट के इस दौर में चाल चल रही है,हमे अपनी भारतीय सेना के पराक्रम पर पूर्ण विश्वास है परन्तु देश की सरकार को इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए जिससे चीन इस हरकतों से बाज आये।।श्रद्धांजलि देने वालों में डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष सोशल मीडिया अनुज कन्नौजिया,विधासभा अध्यक्ष एनएसयूआई डोईवाला सावन राठौर,आसिफ़ हसन,मनीष सैनी,सागर राणा,शहदाब हसन मौजूद रहे