ऋषिकेश-
आज वीरभद्र मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी के नेतृत्व में शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा मंदिर मालवीय नगर वीरभद्र में किया गया।
साथ ही मंडल महामंत्री सुंदरी कंडवाल द्वारा सभी को चाइना सामान ना उपयोग करने की शपथ भी दिलाई गई। शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन भी धारण किया गया। जिस तरह बॉर्डर पर चाइना बार-बार धृष्टता एवं धोखेबाजी कर रहा है उन्होंने अपील की कि हमें पूरी तरह से चाइना के सामान का बहिष्कार कर देना चाहिए जिससे चाइना अर्थव्यवस्था अपने घुटनों पर आ जाए।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल जी, मंडल महामंत्री सुमन सिंह, मीडिया प्रभारी अजीत वशिष्ठ, महावीर चमोली, गोपाल रावत, निर्भय गुप्ता, जगदंबा प्रसाद, रविंद्र शर्मा, राजेश कोठियाल, विनोद मिश्रा, किरण त्यागी, आरती दुबे आदि उपस्थित थे।