डोईवाला-
कोरोनावायरस में लॉक डाउन के बीच परेशान जनता को केंद्र सरकार द्वारा राहत देते हुए अब अरहर की दाल भी फ्री में दी जाएगी।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा ( सफेद राशन कार्ड) और अंतोदय राशन कार्ड ( गुलाबी राशन कार्ड) पर केंद्र सरकार की ओर से 5 किलो प्रति यूनिट चावल मुफ्त में दिया जा रहा है
तो वही अब सरकार द्वारा 1 किलो अरहर की दाल प्रति रासन कार्ड सफेद व गुलाबी राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में दी जाएगी जिसका वितरण जल्द ही कर दिया जाएगा । जिससे कि अब राशन कार्ड धारकों को सरकार की ओर से एक और राहत और उनकी पसंदीदा अरहर की दाल मिल पाएगी।
अरहर की दाल पैकिंग में ना आने के कारण राशन कार्ड धारकों को दाल लेने के लिए अपने साथ थेेला लाना जरूरी होगा जिसमें सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ द्वारा उनको दाल का वितरण कर दिया जाएगा । लेकिन यह फ्री दाल केवल ऑनलाइन दर्ज राशन कार्ड धारकों को ही मिल पाएगी,जिन्हें फ्री चावल मिल रहा है।
तो वही राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले ए पी एल राशन कार्ड(पिले कार्ड) का भी दो माह का रासन कोटा खाद्य गोदाम में पहुंच जाने से अब पिले रासन कार्ड धारको को अब दो माह का रासन जिसमे 15 किलो चावल और 10 किलो गेंहू,1 किलो मसूर दाल,1किलो चना दाल निर्धारित मूल्य पर मिलेगी।
डोईवाला एस एम ओ प्रदीप पांडे ने बताया कि गोदाम में एपीएल राशन कार्ड धारकों का भी 2 माह का खाद्यान्न पहुंच चुका है और जिसका वितरण भी दुकानदारों को करना शुरू कर दिया गया है तो वहीं एक माह की अरहर की दाल का भी कोटा गोदाम में पहुंच गया है जिसका दुकानदारों द्वारा उठाना शुरू कर दिया गया है।