राहत-लॉक डाउन में फसे बिहार राज्य के लोगो को लेकर देहरादून से प्रस्थान करेंगी ट्रेने। जाने वालो को मिलेगा लाभ।

डोईवाला-


कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान जारी लॉक डाउन के बीच उत्तराखंड राज्य के जनपद देहरादून में फंसे बिहार राज्य के लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा 19 व 20 मई को ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है जिस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री से भी वार्ता पूर्व में की जा चुकी है जिसके बाद अब बिहार राज्य के लोगों को उनके संबंधित स्टेशन तक पहुंचाने के लिए 19 व 20 मई को कुल 4 ट्रेनें देहरादून से बिहार के लिए प्रस्थान करेंगी।


जिसमें वह मजदूर तबका जोकि बिहार राज्य का मूल निवासी है और यहां देहरादून के आसपास के क्षेत्रों में दिहाड़ी मजदूरी करता है एवं अन्य कार्य  करता रहा है और लॉक डाउन के कारण यहां फंस  जाने के कारण अपने  मूल प्रदेश जाने के लिए परेशान है जिसको लेकर सरकार द्वारा अब ट्रेनों की व्यवस्था करवा दी गई है ।


जिसके क्रम में जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव द्वारा मंडल रेल प्रबंधक  मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर 19 व 20 मई को दोपहर 1:00 एवं शाम 7:00 बजे चलने वाली ट्रेनों की व्यवस्था करने के लिए पत्र लिखा गया है जिससे कि बिहार राज्य के यह लोग अपने मूल प्रदेश आसानी से जा सकेंगे।