प्रवासियों के क्वारंटाइन की निशुल्क व्यवस्था करे सरकार- मोहित उनियाल

डोईवाला-


आज  राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व डोईवाला किसान कांग्रेस द्वारा डोईवाला क्षेत्र में हवाई यात्रा से आ रहे प्रवासियों के क्वारंटाइन की निशुल्क सेवा देने की मांग को लेकर डोईवाला उपजिलाधिकारी कार्यालय में  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।


संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र के कई गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार के लोग हैं जो उत्त्तराखण्ड से बाहर नौकरी कर रहे हैं । इस समय यह लोग वापस अपने ग्रह क्षेत्रों में लौट रहे हैं । कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रवासी हवाई यात्रा से आने को मजबूर हैं ।परिवार के द्वारा पैसा इकट्ठा करने के पशचात यह लोग हवाई यात्रा से अपने ग्रह क्षेत्रों को लौट रहे हैं । प्रशासन द्वारा होटलो में क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है मगर इसका भुगतान प्रवासियों द्वारा दिया जाना निश्चित किया गया है । कई प्रवासियों का रोजगार छीन गया है जिससे कई लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं । कई प्रवासीयों के पास होटल क्वारंटाइन में रहने के लिए पैसे नही बचे हैं । 


डोईवाला किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष उमेद बोरा ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि इन लोगो का क्वारंटाइन का भुगतान सरकार द्वारा किया जाय या तो इनको अपने क्षेत्र में ही सरकारी भवन में निशुल्क रहने की व्यवस्था की जाए । संगठन की सरकार से मांग है कि इन गरीब व मध्यमवर्गी प्रवासियों की निशुल्क क्वारंटाइन की व्यवस्था की जाये ।