केशवपुरी हुई सील मुक्त।जनता को मिली राहत

डोईवाला-
 लॉक डाउन मैं पूर्णतया डोईवाला कोतवाली का क्षेत्र  के केशवपुरी के जो सैंपल जांच हेतु गए थे उनकी भी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने के उपरांत आज केशवपुरी को भी सील क्षेत्र से छूट देते हुए खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।
झबरावाला को कल सील मुक्त किया जा चुका है।
केशवपुरी को सील मुक्त हो जाने से अब यहा की जनता को भी राहत मिली है।


जिसमे आज मुख्यमंत्री के भाई वीरेन्द्र रावत, राज्यमंत्री करन बोरा, विक्रम नेगी,सागर मनवाल ,अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।