डोईवाला-
आज जिला कांग्रेस कमेटी परवादून के अध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट में आ रहे प्रवासी यात्रियों की व्यवस्था में लगे छेत्र के कोरोना वीर जिसमे तहसील प्रशासन व राजस्व विभाग के कर्मचारी, सीपीआरएफ के जवान व एयरपोर्ट पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मी की सुरक्षा के लिए फेस किट, मास्क ,गलप्स, सैनिटाइजर वीतरित किये।
ताकि बाहर से आ रहे यात्रियों से किसी प्रकार का
कोई संक्रमण हमारे कोरोना वीरो को न हो सके। और वे
सर्वप्रथम अपनी सुरक्षा करें ।
आपको बता दे जब से हवाई सेवा सुचारू हुई है तब से उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान के नेतृत्व में तहसील ,खादय आपूर्ति, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारि एयरपोर्ट में ही तैनात है और व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे है। जिनके लिए आज कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सामग्री उपलब्ध कराई ओर उनके कार्यो में अपना सहयोग दिया।
सामग्री वितरण करने वालो में प्रदेश सचिव सागर मनवाल , रंजीत सिंह, जसवंत सिंह , नागेंद्र सिंह , अजय रावत , गौरव आदि मौजूद रहे।