एक जुट होकर दुनिया के सामने मानवता की मिसाल पेश करे : सजवाण

 डोईवाला/रानीपोखरी-


डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत डाडी, दुज्जियावाला, झील वाला,घेला,रेनापुर,  में आज 3 मई को नवज्योति जनकल्याण के सौजन्य से 50 जरूरत मन्द लोगो को कच्चा राशन वितरण किया गया।
 इस अवसर पर  दिनेश सजवाण (प्रभारी मुख्यमंत्री कार्यालय)ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानवता के सम्मुख खड़े कोरोना वायरस की महामारी के संकट से हम सभी आपस मे एकजुट होकर दुनिया के सामनें मानवता की रक्षा की एक अनूठी मिशाल रखे, ओर देश को सेहतमंद बनाने में अपनी भूमिका अदा करे।


सजवाण ने  कहा कि हर कोई इस लड़ाई को अपने सामर्थ्य के हिसाब से लड़ रहा है


समाजसेवी नीलम नेगी ने कहा कि कोविड-19 के कारण कई सकारात्मक बदलाव हमारे काम करने के तरीके,हमारी जीवनशैली और हमारी आदतों में भी स्वाभाविक रूप से अपनी जगह बना रहे है,इनमें मास्क पहनना, ओर चेहरे को ढक कर रखना,एवं साफ सफाई रखना हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है।
 


इस पुनीत अवसर पर संस्था की अध्यक्ष सुशीला खत्री,पूर्व ब्लोक प्रमुख नवीन चौधरी, उपप्रधान कु अनुजा रावत ,अनिता कोठारी श्री राम गोपाल अग्रवाल जी  उपस्थित रहे