डोईवाला/लालतप्पड़-
लॉक डाउन के बाद से ही शराब के ठेकों पर रोक लगने के बाद जब आज शराब के ठेके खुले जिससे कि शराब के ठेकों पर लंबी लाइनें लगी ।
तो वहीं डोईवाला क्षेत्र के शराब के ठेके सुबह नहीं खोले गए लेकिन शराब के शौकीन सुबह ही ठेके पर पहुंच गए जिसको पुलिस ने लॉक डाउन का पालन करते हुए सख्ती से हटाया
लेकिन दोपहर बाद डोईवाला क्षेत्र के दोनों शराब के ठेके शराब के शौकीनों के लिए खोल दिए गए जिसके बाद ठेकों पर लंबी लाइनें देखी गई और खासकर वह लोग लाइनों में लगे देखे गए जिनको प्रशासन से फ्री का राशन चाहिए और जो लोग सरकार से मदद की आस लगाए बैठे थे आज वह भी शराब के ठेकों पर लाइन में लगे।
जिससे एक बार तो यह एहसास हुआ कि क्षेत्र में गरीबी है ही नही, क्योंकि जो लोग लॉक डाउन में काम धंधा बंद होने के बाद भी ओवर रेट में शराब खरीद सकते हैं वह सस्ता राशन खरीदने में भी सरकार की और क्यों उम्मीद लगाए रखते हैं।
लॉकडाउन के दौरान सरकारी राशन लेने के लिए भी इतनी लंबी लाइनें नहीं लगी जितनी लंबी लाइन आज शराब लेने के लिए लगी है।
जिसमे व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी है लेकिन पुलिस ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए पसीना भी बहाया, तो वही शराब के ठेके खुलने से आज लोगों ने कई दिनों बाद अपने गले भी तसल्ली से गिले किए और कई तो झूमते हुए सड़कों पर दिखाई दिए।