डोईवाला-
डोईवाला कोतवाली अंतर्गत केशवपुरी बस्ती एवं
झबरावाला गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने
के बाद से सील किए हुए आज 28 दिन होने के बाद
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर कुछ
लोगों के सैंपल लिए व जांच की।
जिसके बाद जांच रिपोर्ट
निगेटिव आने के बाद ही इन छेत्रो को खोलने पर
प्रसासन कोई कार्यवाही करेगा।
व यहा के निवासी भी अन्य क्षेत्रो की तरह गांव से
बाहर आ पाएंगे।