डोईवाला के प्रतिबंधित छेत्र में सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं का जनता ने किया पुष्प वर्षा से सम्मान

डोईवाला-


कोरोना वायरस संक्रमण के बीच पूर्णतया लॉक हुई केशवपुरी बस्ती और राजीव नगर आज जब एक माह बाद प्रतिबंधित क्षेत्र से मुक्त हुई तो एक माह तक हजारों की आबादी के खानपान एवं अन्य जरूरत की सहायता करने वाले हमारे डोईवाला के कोरोना योद्धाओं का वहां की जनता ने भी फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।


आपको बता दें कि पूर्णतया प्रतिबंधित क्षेत्र हो जाने के कारण हजारों की आबादी वाली इस बस्ती में  एकदम से व्यवस्था बनाना प्रशासन और पुलिस के लिए एक चुनौती से कम नहीं था लेकिन तहसील प्रशासन और पुलिस ने दिन रात एक कर इस बस्ती के निवासियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी और सरकार के साथ-साथ अन्य माध्यमों से भी बस्ती के निवासियों के लिए  हर संभव मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।


एक माह तक बिना कोई परवाह किए है हमारे पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरे सेवा भाव लग्न के साथ जो कार्य किया गया वह वाकई काबिले तारीफ है और वहां की स्थानीय जनता ने भी देखा कि पुलिस प्रशासन द्वारा किस तरह से अपनी जान जोखिम में डालकर भी उनकी मदद के लिए प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी तो आज प्रतिबंध मुक्त होने के बाद स्थानीय जनता ने भी क्षेत्र के असली कोरोना योद्धाओं को फूल मालाओं से स्वागत करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।


उनके द्वारा डोईवाला के तेजतर्रार और पूरे प्रशासनिक मामले में नजर रखने वाले डोईवाला के उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ,नायब तहसीलदार रूप सिंह,डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक  प्रदीप बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक महावीर सिंह रावत और इस पूरे मामले में दिन-रात लगे हुए संघर्षशील युवा उपनिरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ और लगातार यहां की सूचनाओं से प्रशासन को अवगत कराते रहने वाले एलआईयू उप निरीक्षक विनोद गुसाईं का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद स्वरुप धन्यवाद भी दिया।


ऐसी सेवा भाव से पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों के बीच में एक अलग ही  स्थान बनाया है क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री के बड़े भाई वीरेंद्र सिंह रावत, राज्य मंत्री करण वोहरा, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष डबल सिंह भंडारी, भाजपा नेता विक्रम सिंह नेगी, सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार, भाजपा नेता राकेश नौटियाल, सागर मनवाल, भारत भूषण कौशल, राममूर्ति देवी, कृष्ण कुमार सहित तमाम लोगों ने कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया।