डोईवाला के गांव में पेयजल किल्लत से जूझ रही जनता। ग्रामीणों में आक्रोश

डोईवाला-


डोईवाला के मारखम ग्रांट के धर्मुचक गांव में ग्रामीणों के अनुसार पिछले एक सप्ताह से पानी की किल्लत बनी हुई है।जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।तो वही ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है ।जिससे ग्रामीणों को  अपने निजी खर्चे पर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। अधिवक्ता वीरेन्द्र सिंह व पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह खालसा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री की विधानसभा होने के बावजूद विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली ठीक नही होने से जनता को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है।


वही जल संस्थान के अवर सहायक अभियंता विनोद असवाल ने बताया कि समस्या संज्ञान में है मोटर खराब होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है।और कार्यवाही की जा रही है और जल्द ही पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।