आंगनबाड़ी व आशा वर्कर को दी सुरक्षा संबंधी जानकारी, डॉ भंडारी ने दिए टिप्स

डोईवाला- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ के0 एस0 भंडारी के द्वारा आज राजकीय इंटर कालेज बडोवाला में  आंगनबाड़ी कार्यक्रतियो एव आशा वर्कर को कोविड से बचाव एवं जनजागरूकता के साथ- साथ संक्रमण से बचाव हेतु निर्देशित किया गया।


इसके अलावा डॉ भण्डारी द्वारा कार्यक्रतियो को बताया गया कि  बाहर से आये हुए प्रवासियों से कोविड सम्बन्धी लक्षण के बारे में पूछकर जानकारी जुटाना, कोई बीमारी का लक्षण मिलने पर मेडिकल टीम को सूचित करना,


 ग्रामीणों को कोविड से बचने के लिए कैसे हाथ धोने है, सैनिटाइजर का उपयोग करने के बारे में, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने  उस के सही ढंग से उतारने पहनने के बारे में बताना, बिना sanitize किये हाथ मुँह पर को नहीं छूने, इम्यून सिस्टम बढाने के सम्बंध में जागरूक करना है, जिससे कोविड का प्रसार होने से बचा जा सके।