डोईवाला.
लाक डाउन का किया जा रहा है पालन
तहसील प्रशासन और पुलिस के द्वारा लोगों को समझाया जा रहा है कि लाक डाउन का पूरा पालन करें वही जरूरतमंदों को राशन वितरण लगातार किया जा रहा है
कोरोना वायरस महामारी के चलते टीएचडीसी और गीता महिला समिति द्वारा माजरी ग्रान्ट कान्हरवाला, अठूर वाला ,
प्रेम नगर मे मजदूरों को सूखा राशन वितरित किया गया
डा. संजीव कुमार व भाजपा कार्यालय प्रभारी दिनेश सजवान ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आदेशानुसार रह रहे मजदूर परिवारों
में कोई भी भूखा ना रहे वहीं पुलिस प्रशासन ने भी ड्राई राशन वितरित किया। अधिकारी और पुलिस की देखरेख में कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर मनजीत सजवान नीरज कुमार वीर सिंह राणा गीता महिला समिति से राजकुमारी मीना आयुषी रूप सिंह नायब तहसीलदार अजय पांडे सहायक अमीन कार्तिक दत्ता सुभाष चंद्र अजय सिंह सुधीर सैनी पटवारी मौजूद रहे।
आज तहसील डोईवाला के क्षेत्र थानो व बडोवाला भानियावाला मे 150 खाद्य सामग्री व 100 मास्क व 100 सेनीटाईजर बाटे।
सेवा thdc की ओर से उपजिलाधिकरी के आदेशानुसार राजस्व विभाग द्वारा लोकडाउन के दौरान गरीब असहाय मजदूरो को खाद्य सामग्री वितरण किया गया व आई ई सी के तहत thdc की और से कोरोना वायरस की महामारी के मध्यनजर रखते हुए एक जागरूकता अभियान चलाया गया । लोगो को जागरूक करने में अजय लोधी अल्प्ना प्रजापति वर्षा वर्मा मौजूद रहे