सिपेट  ने कोरोना से लडाई के लिए किया   5 लाख का सहयोग*

देहरादून-


कें द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से स्थापित देहरादून -डोईवाला स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ़ प्लास्टिक इंजीनियरिंग
एंड टेकनोलॉजी (सिपेट), रसायन एवम उववरक मंत्रालय, भारत सरकार  द्वारा प्लास्टिक्स
तकनीकी के क्षेत्र मे डिप्लोमा तथा कौशल विकास कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं । प्रशिक्षण उपरांत रोजगार एवम
विभिन्न उद्योगों तथा सरकारी संस्थानों को प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग, टेस्टिंग, टूल-रूम, प्रशिक्षण, निरीक्षण इत्यादी मे तकनीकी सेवायें प्रदान की जाती हैं । 
कोरोना के इस महाप्रकोप के समय बहुत से लोग बेसहारा हो गये हैं । उनके सामने परिवार के लिए अन्न इत्यादि का 
संकट आ गया है । सिपेट ने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंश के रूप मे रू 5.00 लाख का सहयोग किया है। सिपेट ने
मुख्यमंत्री राहत कोष उत्तराखंड मे रू 3.00 लाख का सहयोग किया है । यह राशी डिमांड ड्राफ्ट के रूप मे सिपेट के 
उपनिदेशक एवम प्रमुख  अभीषेक राजवंश ने मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून  निकिता खंडेलवाल, आई ए एस को सौंपी।


इस अवसर पर  जिला विकास अधिकारी भी उपस्थित थे ।
साथ ही सिपेट की और से रू 2.00 लाख की राशी का डिमांड ड्राफ्ट  आर के पांडेय, लेखा अधिकारी एवम  रविंद्र सोनी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, डोईवाला, देहरादून  विजय पी.एस चौहान को सौंपा।
कोरोना के महाप्रकोप के इस समय प्रशासन, पुलिस, मेडिकल स्टाफ, उदार सभी लोग प्रयास कर रहे हैं । सिपेट के 
सभी कर्मचारियों ने भी अपनी एक दिन की सैलेरी भी पि.एम   केयर फंड मे भी दी है ।