सरकारी राशन विक्रेताओं ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए एक लाख इक्कीस हज़ार।

 देहरादून/डोईवाला-  कोरोनावायरस के बचाव हेतु जारी लॉकडाउन के बीच जहां सरकार आम आदमी को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए इस और प्रयास कर रही है तो वहीं कई संस्थाएं एवं व्यक्ति भी अपनी ओर से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोष ने भी अपनी ओर से मदद पहुंचा रहे हैं जिससे कि गरीब आदमियों तक सरकार की दी जाने वाली सहायता में मदद मिल सके ।


इसी कड़ी में  जहा सरकारी राशन विक्रेताओं के ऊपर सरकार द्वारा जारी कयी योजनाओं का खाद्यान्न वितरण करना चुनोती भरा है तो वही उनके द्वारा अपनी ओर से सरकार को मदद देने के उद्देश्य से आज उचित दर राशन विक्रेता एसोसिएशन ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर ₹121000 का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपा ।


चेक सौंपने वालों में राशन विक्रेता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान, आनंद खड़का सहित कई राशन विक्रेता मौजूद रहे।