मुख्यमंत्री राहत कोष में भाजपा कार्यालय  प्रभारी ने सौंपा पन्द्र्ह हजार का चेक

डोईवाला-
पूर्व फौजी रहे हैं कार्यालय प्रभारी दिनेश सजवान 
भाजपा कार्यालय प्रभारी दिनेश सजवान ने  मुख्यमंत्री राहत कोष में पन्द्र्ह  हजार का चेक देकर उत्तराखंड सरकार की मदद की
----कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में डोईवाला  आज उत्तराखंड  के  मुख्यमंत्री  के  भाई  विरेन्द्र रावत द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों  को राशन वितरित  किया  गया।इस दौरान  मुख्यमंत्री के भाई विरेन्द्र  रावत ने सार्वजनिक रूप से कर रहे  कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया।
कोरोना महामारी के दौरान प्रतिदिन  गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को खाना एवं जरूरत की वस्तुएं वितरित  जा रही है जरूरतमंदों को खाना वितरित करने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की   सलाह  भी  दी  और कहा कि सोशल डिस्टेंस बनाए  रखने से ही  इस महामारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है और कहा कि।जब तक प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा तब तक प्रतिदिन  ज़रूरतमंद एवं निसहाय  लोगों को  समय  समय   राशन वितरित किया जाएगा  उनकी जरूरतों का ख्याल रखा जाएगा


श्री  वीरेंद्र रावतने कहा कि संकट के इस समय में अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं और सामाजिक संगठन बढ़-चढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं। इन संस्थाओं का सहयोग अनुकरणीय और प्रेरणादायक है। उन्होंने सभी  संस्थाओं से आग्रह है कि स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम करें।
कोरोना महामारी की लड़ाई   सभी के सहयोग से ही लड़ी जा रही है और सबके संयम, अनुशासन और आत्मबल के सहारे ही हम कोरोना वायरस महामारी को परास्त करेंगे।


इस अवसर  सभासद  सुनीता सैनी   पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्षडबल सिन्घ भंडारी  विक्रम नेगी सुंदर  लोधी वर्षा वर्मा कल्पना प्रजापति  भाजपा मंडल अध्यक्ष   विनय कंडवाल  समाजसेवी मनीष नारंग  अवतार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे