लॉक डाउन हॉट स्पॉट एरिया में मुख्य रूप से कार्य कर रहे पूर्ति निरीक्षक को पूर्व खाद्य मंत्री ने किया सम्मानित।

डोईवाला- प्रदेश में जारी लॉक डाउन के बीच आज सरकारी कर्मचारियों की बदौलत ही आमजन अपने घरों में सुरक्षित है इस विश्वव्यापी आपदा के समय में लोग अपने घरों में है तो वहीं सरकारी कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं और अपने घर परिवार की चिंता से बेखबर अपने संबंधित क्षेत्रों के लिए कार्य कर रहे हैं।


जिसमें मुख्य रुप से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के साथ ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मुख्य रूप से लोगों से जुड़ा हुआ विभाग होने के कारण हर घर को कोई समस्या ना हो इस कार्य में लगा हुआ है वैसे तो तमाम लोग इस कार्य में अपनी अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के ऐसे पूर्ति निरीक्षक


जिनका नाम है विभूति जुयाल जोकि जिला मुख्यालय मैं वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक के पद पर तैनात हैं और अपने प्रभाव क्षेत्र से अलग भी अन्य क्षेत्रों में भी लगातार दिन-रात कार्यों में लगे हुए हैं खासकर ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना पोसिटिव मरीज पाए जाने के बाद  क्षेत्र पूरी तरह से सील कर दिए गए ऐसे क्षेत्रों में जहां जाने से लोग घबरा रहे हैं वहीं पूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल पूरी तरीके से ऐसे क्षेत्रों में लोगों की रोजमर्रा की वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति करवाने के लिए प्रयासरत हैं ।


पहले उन्होंने एफ आर आई देहरादून में उसके बाद रीठा मंडी, आजाद कॉलोनी  और ग्राफिक एरा में कोरोनटाइन  लोगों को सरकारी मदद पहुंचाने का कार्य निर्बाध रूप से कर रहे हैं जिसमें  आवश्यक दवाइयां ,गैस आपूर्ति, सरकारी राशन, पका भोजन सहित अन्य कार्यों में भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं


साथ ही मेडिकल स्टोरों में भी लगातार निरीक्षण कर सैनिटाइजर एवं मास्क इत्यादि की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं  अपनी सुरक्षा की परवाह न करते हुए लोग सुरक्षित रहें और अपने घरों में सही सलामत रहे इसको लेकर भी विभूति जुयाल लगातार प्रयासरत हैं।


इसी को लेकर आज पूर्व खाद्य मंत्री एवं चकराता क्षेत्र के विधायक धर्मपुर के अपने दौरे के दौरान उन्होंने पुष्पगुच्छ देकर  पूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल को सम्मानित भी किया और जनता भी उन्हें लगातार लोगों के हित के लिए कार्य करने पर आशीर्वाद स्वरुप धन्यवाद दे रही है।