डोईवाला युवा कांग्रेस द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क वितरित किये गए ।

डोईवाला- 


 डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी के नेतृत्व में कोरोना वायरस से बचाव हेतु विभिन्न संस्थाओं व सरकारी कार्यालय पंजाब नेशनल बैंक डोईवाला, डोईवाला चीनी मिल,डोईवाला कोतवाली में कार्यरत कर्मचारियों व जनता को मास्क वितरित किए गए । आज के दिन उत्त्तराखण्ड युवा कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में एक लाख मास्क वितरित किये गए ।



इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मोहित उनियाल ने कहा की जिस समय देश के अधिकतर लोग अपने घरों में रहकर कोरोना को मात देने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसे कई अधिकारी ,पुलिस कर्मी ,स्वास्थ्य कर्मी ,सफाई कर्मी,बैंक कर्मचारी,सामाजिक व राजनीतिक संगठन के साथ और भी कई ऐसे लोग हैं जो इस मुश्किल घड़ी में कोरोना से लड़ भी रहे हैं और लोगों की सहायता और सेवा भी निरंतर कर रहे हैं,ऐसे लोगों को हमारा सलाम है ।



डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी जी ने बताया कि आज जो यह मास्क वितरित किए गए हैं यह उनके व उनके परिवार के द्वारा घर पर ही स्वयं बनाए गए हैं । उन्होंने  भारतवर्ष के सभी निवासियों से निवेदन किया है कि कोरोनावायरस को पूरी तरह से देश में खत्म करने के लिए जरूरी है कि हम लोग ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और अपने घरों पर ही रहे तथा समय-समय पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन दी जाती हैं उनका पूर्ण पालन करें ऐसा करने से हम स्वयं तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ ही साथ अपने परिवार मोहल्ले राज्य व देश को भी सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे सकते हैं ।



इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव मल्होत्रा, जितेन्द्र सिंह नेगी, डोईवाला एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर मौजूद थे ।