ब्रेकिंग- बढ़ सकता है लॉक डाउन ।राज्य ने केंद्र पर छोड़ा निर्णय





 













देहरादून



जहाँ अभी कोरोना सक्रमण लगातार उत्तराखंड में बढ़ता ही जा रहा हैं ,वही कोरोना संकट के बीच आज उत्तराखंड कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में 6 बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेश में कोरोना की ताजा स्थितियों पर चर्चा की गई। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।

राज्य सरकार केंद्र सरकार से लॉकडाउन को लेकर करेगी वार्ता। राज्य सरकार ने सारे निर्णय केंद्र सरकार पर छोड़ा। जमातियों के चलते राज्य में बढ़ने वाले मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि वह भारत सरकार से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर वार्ता करेंगे।

 

चर्चा के बाद यह तय किया गया है कि केंद्र सरकार को लाॅकडाउन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।

-अवधि बढ़ाने पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार को लेना है।

-प्रदेश के सभी मंत्रियो और विधायकों का वेतन 30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी.

-सभी विधायको की विधायक निधि से आने वाले 2 सालों में 1 -1 करोड़ों रुपये की राशि कटौती की जाएगी