डोईवाला। कोरोनावायरस की लड़ाई में समाजिक संगठनों के साथ सरकारी कर्मचारी भी आगे बढ़कर इस महामारी की घड़ी में सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए आदर्श संस्था से जुड़े प्राथमिक शिक्षक संघ डोईवाला ब्लॉक के अध्यक्ष व
जूनियर हाईस्कूल माजरीग्रांट के सहायक अध्यापक नरेन्द्र सागर ने 11,000 हजार रुपए की सहायता का चैक उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान व प्रशिक्षु आईएस प्रभारी तहसीलदार अपूर्वा पांडेय को दिया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा डोईवाला के ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक नरेंद्र सागर ने कहा कि ऐसे वक्त में हर किसी को थोड़ा थोड़ा योगदान देना चाहिए। आदर्श संस्था डोईवाला के सचिव हरीश कोठारी ने कहा कि इस तरह के प्रयास समाज को प्रेरणा भी देते हैं।