सस्ते गल्ले की दुकानों पर मिलेगा 3 माह का एडवांस राशन। कई जरूरी निर्देश जारी
देहरादून/डोईवाला-




करोना वायरस से संबंधित अति आवश्यक सूचना के तहत जिलाधिकारी देहरादून  के द्वारा आज साय एक आवश्यक बैठक बुलायी गयी जिसके क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने  सभी सरकारी सस्ते गल्ले विक्रेताओं को निर्देश दिए जाते हैं कि वे अपने दुकान पर संबद्ध राशन कार्ड धारकों को 3 माह का खाद्यान्न एडवांस के रूप में उपभोक्ताओं को वितरित करें।


तत्पश्चात मांग अनुसार बेस गोदाम से अग्रिम माह का खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं।वही उपरोक्त व्यवस्था सुचारू बनाने व निगरानी बनाए रखने के लिए दुकान अनुभाग अधिकारी विभूति जुयाल को निर्देश दिये।वही विभूति जुयाल द्वारा बताया गया कि दुकानदार यहां यह भी विशेष रूप से ध्यान रक्खेगे कि दुकानों में अत्यधिक उपभोक्ताओं की भीड़ ना हो यदि संभव हो तो कार्ड धारकों के कार्ड जमा कर रोस्टर अनुसार 50-50 कार्ड धारकों को खाद्यान्न एक समय पर निर्गत करें l यहां यह भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि किसी भी दशा में खाद्यान्न की कालाबाजारी एवं एवं निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य वसूल ना की जाए l इस संबंध में सघन प्रशासन द्वारा अभियान भी चलाया जाएगा l   उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें एवं प्रतिदिन की सूचना 


कार्यालय में सुचारु से उपलब्ध कराएंl


वही उन्होंने विक्रेताओं को कहा कि वह दुकान पर सेनिटाइजर व मास्क रक्खे।जिससे कार्ड धारकों ओर विक्रेताओं की सुरक्षा भी बनी रहे। वही साफ सफाई का भी विशेष ध्यान दे।


वही उन्होंने बताया कि सस्ते गल्ले की दुकानें, पेट्रोल पंप,ओर गैस एजेंसी नियमित रूप से खुलेंगी।


उन्होंने गेस एजेंसियो को भी निर्देश दिए कि वो एजेंसी में भीड़ न बनाकर सत प्रतिसत होम डीलीवरी सुनिश्चित करे।