पूर्ति निरीक्षक ने डोईवाला में मेडिकल स्टोर,सब्जी व परचून की दुकानों का किया औचक निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

डोईवाला-जिलाधिकारी के निर्देश एवं जिला पूर्ति अधिकारी के आदेशों के अनुपालन में आज पूर्ति निरीक्षक डोईवाला विवेक साह ने पूर्ति लिपिक गोकुल चंद रमोला के साथ डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल स्टोरों में पहुंचकर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत नियत की गई सैनिटाइजर एवं मास्क की उपलब्धता एवं मूल्यों को जांचा एवं मेडिकल स्टोर स्वामियों  को आवश्यक निर्देश दिए


वही सब्जियों, फलों एवं प्रोविजन स्टोर की दुकान में जाकर दुकानदारों को खाद्यान्न की आपूर्ति सुचारू रखने ,अत्यधिक सामान स्टॉक ना करने, रेट लिस्ट चस्पा करने के लिए निर्देश दिए वह सभी से अपील की कि देश व राज्य हित में अपना सहयोग प्रदान करें।