पूर्ति अधिकारी ने किया सब्जियों एव आटा चक्कियों ,डेरियों में औचक निरीक्षण


देहरादून - जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में जिला पूर्ति अधिकारी ने आढ़त बाजार क्षेत्र की राशन की दुकानों, डेरी, आटा चक्कीयों एवं अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया. जनपद में कोरोना वायरस के तहत आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के लिए शहरी क्षेत्रों में आढत बाजार में आवश्यक खाद्य आपूर्ति को लेकर खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा


आकस्मिक निरीक्षण किया गया. जिला पूर्ति अधिकारी जेएस कंडारी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया उन्होंने सभी खाद्य, सब्जी विक्रेताओं को अपनी दुकान में रेट लिस्ट चस्पा करने को कहा उन्होंने बताया कि जो भी व्यवसाई अपने अधिष्ठान में रेट लिस्ट नहीं लगाएगा उनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी.।निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल भी मौजूद रहे।


जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे   अपने-अपने क्षेत्रों में खाद्य रसद बनाए रखने तथा खाद्य सामग्री, दवाई की दुकानों एवं अन्य जरूरी आवश्यक फल सब्जी की दुकानों का औचक निरीक्षण कर दुकानों में रेट लिस्ट लगाने हेतु निर्देशित करें तथा ओवर रेट बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें. जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन करवाने के भी निर्देश दिए.