डोईवाला- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज जनता कर्फ्यू मैं आज प्रधानमंत्री की अपील का सम्मान करते हुए जनता कर्फ्यू को सफल बनाया।
तो वहीं साय 5:00 बजे प्रधानमंत्री की अपील के अनुसार अपने-अपने घरों में परिवार के साथ ताली, थाली ,शंख और घंटियों से कोरोना से लड़ाई कर रहे हमारे आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों जिन्हें हम कोरोना योद्धा कहते हैं उनके लिए एक जोरदार शंखनाद किया जिसमें बडो, बुजुर्गों के साथ बच्चों ने भी विशेषकर अपनी भूमिका निभाई ।
आज हम अपने घरों में सुरक्षित हैं तो कोरोना की जंग में लड़ाई लड़ रहे हमारे स्वास्थ्य, पुलिस एवं सफाई कर्मचारीयो सहित तमाम कर्मचारी जो इस समय कोरोना से लड़ाई लड़ कर देश के लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं उनका हौसला अफजाई करने के लिए आज सभी ने अपने अपने स्तर से ताली, थाली, घंटी और शंखनाद किया जिस पर देश के प्रधानमंत्री ने भी देश के नागरिकों का धन्यवाद अदा किया है।
वहीं इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अन्य राज्यों की भांति ही उत्तराखंड में भी लॉक डाउन 31 मार्च तक जारी रखने का निर्देश दिया है और जनता से निवेदन किया है कि बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर ना निकले क्योंकि
उनकी यही समझदारी देश प्रदेश में बढ़ते क्रोना के प्रकोप को रोकने में सहायता प्रदान करेगी मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी आम नागरिक को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी बशर्ते वह बेवजह घरो से बाहर न निकलें।