नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख ठगे*

 


*नागल*
देवबंद के चंदेना कोली निवासी संदीप पुत्र ईसमपाल नें कस्बा निवासी एक व्यक्ति पर नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, पीड़ित का कहना है कि उसके आरोपी युवक से संबंध थे और आरोपी नें उसकी नौकरी लगवाने का वादा किया था जिसकी एवज में आरोपी युवक नें पीड़ित से तीन लाख रुपए व उसके कागजात लिए थे लेकिन करीब एक साल गुजर जाने के बाद भी न तो उसकी नौकरी लगी न ही रुपए वापस किए गए, जब उसने आरोपी से अपने रुपयों मांग की तो गाली गलौज की गई।   थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह नें बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।