रानीपोखरी-
*रानीपोखरी पुलिस द्वारा लाक डाऊन का उल्लघन करने पर 01 व्यक्ति का किया गया धारा 188 भादवि में किया गिरफ्तार व 05 वाहनो का किया चालान व 02 वाहन किया सीज-*
वर्तमान मे जनपद देहरादून में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु दिनांक 22-03-2020 से लगातार लाँक डाऊन चल रहा है,जनपद में लाक डाऊन के दौरान श्रीमान उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्ववारा लॉक डाउन को सफल बनाने हेतु नियमो का पालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 30-03-2020 को एक व्यक्ति मंजीत पुत्र श्री रोशन चन्देल निवासी ग्राम MT2B ½ B-TYPE T.H.D.C.काँलोनी कोटी कांलोनी टिहरी गढवाल हाल निवासी किरायेदार सुधीर रतूडी रानीपोखरी जनपद देहरादून उम्र-28 वर्ष को जिसके द्वारा प्रतिबन्धित समय में नम्बरदार वैन्डिग प्वाईन्ट के सामने केक एण्ड बेक नाम की बैकरी में कुछ मजदूरों को एकट्ठा कर उत्पादन का कार्य किया जा रहा था। उक्त व्यक्ति द्वारा जानबूझकर विधि पूर्वक प्रख्यापित आदेश का उल्लघंन कर शासनादेश का पालन न करने पर धारा 188 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार कर, अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में लाँक डाऊन के मद्देनजर बिना अनुमति के वाहन चलाने वाले 05 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया गया व 02 वाहन सीज किये गये।
नाम पता अभियुक्त-
मंजीत पुत्र श्री रोशन चन्देल निवासी ग्राम MT2B ½ B-TYPE T.H.D.C.काँलोनी कोटी कांलोनी टिहरी गढवाल हाल निवासी किरायेदार सुधीर रतूडी रानीपोखरी जनपद देहरादून उम्र-28 वर्ष