देहरादून-आज भारतीय मजदूर संघ जिला देहरादून की ओर से मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के मध्यम से प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें असंगठित क्षेत्रों के कारखानों में कार्य कर रहे श्रमिकों को करोना वायरस से के बचाव के लिए मांगी गयी।
उन्होंने कहा कि करोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा कई एहतियातन कदम उठाये गए है जिस से की संक्रमण को फैलने से बचाया जा सके और कम से कम जानमाल का नुकशान हो ।
इसलिए जिला देहरादून में लगभग 300 से ज्यादा निजी कारखाने इस समय चल रहे हैं जहां पर प्रदेश के कई ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों व अन्य प्रदेशों के लगभग 1 लाख श्रमिक अलग अलग जगह से आकर कार्य करते हैं । कारखानों में श्रमिकों को सुरक्षा उपकरणों की कमी व साफ सफाई की उचित व्यवस्था न होना , डॉक्टरों की व्यवस्था न होना , कैंटीन में खाने पीने की व बैठने की अनुचित व्यवस्था ओर संक्रमण की रोकथाम की अनुचित व्यवस्था के कारण ,ओर कई कारखानों में बाहर से सामान आने से भी संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है । जिससे कि जिले व प्रदेश के श्रमिकों में भय का माहौल बना हुआ है ।
उन्होंने मांग की कि सुरक्षा व स्वास्थ्य के क्रम को बढ़ाते हुए भारतीय मजदूर संघ निवेदन करता है की देहरादून जिले के सभी निजी कारखानों के श्रमिकों के स्वास्थ्य , श्रमिकों के परिवारजनों की सुरक्षा के लिए व इस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए 31 मार्च तक अवकाश दिया जाए जिससे कि सोशल डिसटैंनसिंग सही तरह लागू हो सके ओर संक्रमण फैलने वाली चैन की रुकावट होने से संक्रमण की रोकथाम हो सके ओर इस भयंकर जानलेवा बीमारी का प्रकोप श्रमिकों को न उठाना पड़े ।
प्रदेश के कई कारखानों में देश विदेश से कच्चा माल ओर निर्मित सामान आता है, उससे भी संक्रमण फैलने का खतरा है। जिससे श्रमिकों में भय का माहौल बना हुआ है। किसी भी श्रमिक की तनख्वाह न काटी जाए ओर वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके ।
भारतीय मजदूर संघ के जिला औद्योगिक प्रभारी राजेंद्र साजवान ने कहा कि श्रमिकों और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य व जानमाल की सुरक्षा सर्वोपरी है।
कारखानों के प्रबंधक अनियमितता ना बरते।आदर्श सकलानी जिलाध्यक्ष,पंकज शर्मा जिला मंत्री देहरादून, राजेन्द्र सिंह सजवाण जिला औद्योगिक प्रभारी मौजूद रहे।