डोईवाला-
कल दिनांक 19.03.2020 को वादी कृपाल सिंह भंडारी पुत्र भगत सिंह भंडारी निवासी लेन नंबर 10 दून पब्लिक स्कूल भानियावाला देहरादून द्वारा थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र बावत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा श्री वीरेंद्र सिंह रावत के नवनिर्मित भवन के ताले तोड़कर बिजली की तार व पुताई का सामान चोरी करने के संबंध में दाखिल किया गया था , जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 63/ 2020 धारा 457/ 380 आईपीसी पंजीकृत किया गया जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20.03.2020 को पुलिस टीम द्वारा copper तार चोरी में लिप्त पाए गए अभियुक्त गण को निर्माणाधीन पुल से मय माल के गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार देहरादून भेजा गया।
*अभियुक्ता का विवरण*
--------------------------
1. अर्जुन पुत्र राजकिशोर निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून
2. अंकित शर्मा पुत्र रविंद्र शर्मा निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून उम्र 19 वर्ष