खबर का असर- रासन की दुकानों में 31 मार्च तक बायोमेट्रिक पर रोक


देहरादून - कोरोना वायरस कोविड-19 का विश्वभर में प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत स्थित विभिन्न सरकारी सस्ता-गल्ला विक्रेताओं की दुकानों पर बायोमैट्रिक के माध्यम से वितरित किये जाने वाले खाद्यान को 31 मार्च 2020 तक बायोमैट्रिक प्रणाली निषिद कर मैन्युअल खाद्यान वितरण प्रारम्भ करने आदेश दिये हैं। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी  को बायोमैट्रिक के स्थान पर मैन्युअल खाद्यान वितरण करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करवाने तथा अभिलेख अध्यावधिक रखवाने के भी निर्देश दिये।