कर्मचारी आंदोलन को अब जन आंदोलन बनाने की तैयारी।अपनी मांगो पर अडिग संगठन

देहरादून/डोईवाला-जनरल, ओबीसी कर्मचारियों के आंदोलन पर सरकार द्वारा कोई निर्णय न लेने पर कर्मचारी आक्रोशित हैं इसलिए अब उन्होंने अपने आंदोलन को जन आंदोलन बनाने के लिए रणनीति तैयार कर ली है और अब कर्मचारी सिर्फ कर्मचारी आंदोलन न बनाकर इसको जन आंदोलन बनाने के लिए तैयारी में जुट गए हैं जिसको लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति कर्मचारी संघ के प्रदेश संरक्षक विभूति जुयाल ने भी भ्रमण कर भावी युवा पीढ़ी को आरक्षण के दुष्प्रभाव के विषय में जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरण किया ताकि यह आंदोलन मात्र कर्मचारियों अधिकारियों को आंदोलन ना होकर एक जन आंदोलन बन सके तथा नागरिकों एवं समाज को जोड़कर सरकार पर दबाव बनाया जा सके ताकि आम जनता को इस आंदोलन से हो रही असुविधा से निराकरण मिल सके।


उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कोई वेतन भत्तों की बढ़ोतरी के लिए नहीं है यह आंदोलन आने वाली पीढ़ी के साथ हो रहे दुर्भाग्यपूर्ण एवं अन्याय पूर्ण सरकारी रवैए के खिलाफ आंदोलन है उन्होंने कहा कि जिस बेटा- बेटी, पोता- पोती को हम एक बढ़िया भविष्य के  लिए टयूशन, कोचिंग भेज रहे हैं कि ये अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र के विकास का हिस्सा बनेगा लेकिन मौजूदा आरक्षण उनके भविष्य के लिए भी अवरोधक है और निश्चित उनका भविष्य भी इस आरक्षण की बलि चढ़ेगा इसलिए इस आंदोलन को एक जन आंदोलन बनाने के उद्देश्य से अब संगठन कार्य करेगा संगठन द्वारा आम जनता के नाम एक अपील भी प्रकाशित की गयी है जिसका वितरण अब प्रदेश के हर विधानसभा और हर गांव में किया जाएगा।