रानीपोखरी-
*रानीपोखरी पुलिस द्वारा शान्तिनगर में क्म्यूनिटी मैस प्रारम्भ कर झुग्गी झोपडी में रहने वाले 146 निर्धन व्यक्तियो/ बच्चों को कराया भोजन-*
जनपद देहरादून में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत लगातार लाँक डाऊन चल रहा है,
जिस कारण बाहरी जनपदों राज्यों के थाना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले निर्धन मजदूर परिवार के पास काम न होने के कारण भोजन की कमी उत्पन्न हो गई है, परिवारों को खाद्य समाग्री उपलब्ध कराये जाने पर भी उनके द्वारा खाना पकाना के लिये गैस,लकडी खरीदने हेतु रुपये न होने का कारण बताये जाने पर आज दिनांक 31-03-2020 को
थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रानीपोखरी थानाअध्यक्ष राकेश साह के नेतृत्व में 146 निर्धन महिला/पुरुष/बच्चों को चिन्हित किया गया एंव शान्तिनगर कम्यूनिटी मैस स्थापित कर कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते
हुये सोशियल डिस्टेन्स का पालन कराते हुये भोजन (पुरी/आलू की सब्जी/खीर/मिठाई) खिलाया गया। जिस पर परिवार जन द्वारा पुलिस की ह्रदय से सराहना की गई।