देहरादून-जिला योजना समिति के चुनाव में आज भारतीय जनता पार्टी की डोईवाला से प्रत्याशी संगीता डोभाल ने जहां अपने समर्थकों के साथ आज अधिकारियों के समक्ष देहरादून में पर्चा दाखिल किया
तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी सभासद बलविंदर सिंह ने भी अपने समर्थकों के संग अपना पर्चा दाखिल किया वही दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए तो
वहीं अब हार और जीत के इस खेल में सारा दारोमदार निर्दलीय सभासदों के ऊपर आ गया है और निर्दलीय सभासद किस और रुख करते हैं उसी से हार और जीत का यह निर्णय हो पाएगा जो कि मुख्यमंत्री की विधानसभा होने के नाते डोईवाला में जिला योजना समिति के चुनाव में सबकी निगाहें डोईवाला सीट पर लगी हुई है।