जंगली हाथियों की आमद से परेशान ग्रामीण छेत्रो का ओएसडी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा उपायों पर की चर्चा

डोईवाला- ग्रामीण छेत्रों में जंगली हाथियों द्वारा लगातार हाथियों की आमद ओर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने पर आज मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी धीरेंद्र पवार ने विधानसभा के गांवों का निरीक्षण किया और नुकसान का जायजा लिया ।


उन्होंने आज ग्राम झंडौद,  सिमलास, दुधली, में हाथियों द्वारा लगातार गेंहू,गन्ना बरसीन की फसल के नुकसान  से परेशान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसके त्वरित निदान के लिए अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा भी की ।ओर ग्रामीणों के सुझाव भी लिए।


मुख्यमंत्री के ओएसडी  धीरेंद्र पंवार के साथ निरीक्षण के दौरान लच्छीवाला रेंजर घनानंद उनियाल, खेम सिंह पाल , दरपान बोरा ,मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, सहित गाँवों के प्रधान, छेत्र पंचायत सदस्य, वार्ड सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।