जनता को संक्रमण से बचाव के लिए नगर पालिका कर रही बेहतरीन कार्य।अधिशासी अधिकारी ने खुद सम्भाला मोर्चा

डोईवाला-कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच और पूरे देश में लॉक डाउन की व्यवस्था  के बीच  नगर पालिका डोईवाला के कर्मचारी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं सुबह से लेकर शाम तक कर्मचारी हर वार्ड में दवा छिड़काव साफ-सफाई से लेकर नगर क्षेत्र की जनता को किसी भी बीमारी से बचाने के लिए प्रयासरत हैं यह वाकई बधाई के पात्र हैं ।


इसके अलावा सुबह के समय रासन की दुकान में बढ़ती लोगों की  भीड़ को देखते हुए आज नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान ने सामान लेने वाले लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से आज दुकानों के आगे सर्किल बना दिए गए जिससे कि लोग एक दूसरे से मिलकर खड़े ना हो और एक निश्चित दूरी में ही खड़े होकर अपना सामान बारी-बारी से ले सकें।


इसको लेकर आज नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी खुद टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और खुद सर्किल बनाने लगे आपको बता दें कि कोरोनावायरस में जहां अधिकारी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं और अपनी जान पर खेलकर जनता को बचाने के लिए प्रयासरत हैं।


तो वहीं  डोईवाला पुलिस भी क्षेत्र में ग्रामीणों की हर संभव मदद करने के लिए संकल्पबध है और केे।रोना योद्धा के रूप में काम कर रही है पुलिस और नगर पालिका की इस भूमिका कि जनता भी आभार जता रही है।