गृह मंत्री के कल ऋषिकेश आगमन को लेकर डोईवाला पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

डोईवाला- भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के कल होने वाले ऋषिकेश दौरे को लेकर आज डोईवाला पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतते हुए एयरपोर्ट के पास वाहनों में चेकिंग अभियान चलाया।


आपको बता दें कि कल भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11:00 बजे डोईवाला जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां से वह एम्स ऋषिकेश के में होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए  सड़क मार्ग से रवाना होंगे जिसको लेकर  डोईवाला पुलिस ने  एयरपोर्ट के समीप वीसेेश चेकिंग अभियान चलाया व वाहनों की तलाशी ली गई ।


वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत ने बताया कि कल होने वाले गृह मंत्री के दौरे को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है जिसको लेकर आज चेकिंग अभियान चलाया गया वह सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे इसको लेकर कार्य किया जा रहा है।