देहरादून-गुजरोवाली नथुवावाला में ग्रामीण बचत केंद्र व खाद बिक्री केंद्र का उदघाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित विशिष्ट अतिथि हेमा पुरोहित प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस सेवा दल उतराखण्ड रहे। राज्यमंत्री राजकुमार ने सभी ग्रामीणो को बधाई दी।
हेमा पुरोहित ने कहा कि बचत केंद्र खुलने से ग्रामीण किसानो को सुविधा होगी मियाँ वाला मिनी बैंक के चेयरमैन प्रकाश पुरोहित द्वारा संचालन किया गया सचिव नरेन्द्रे नेगी जी व
संचालक सदस्य व सरकार द्वारा नामित सदस्य नरेन्द्र रावत उपाध्यक्ष अजेश राणा प्रवीन पुरोहित पार्षद स्वाति पूर्व प्रधान हर्ष मणि पूनम पुरोहित शिवा भट्ट विजय तिवारी शिशिर सोम प्रकाश रैठवाण आदि मौजूद रहे