ऋषिकेश-
एम्स में कोरोना वायरस आशंकित भर्ती मरीजों की संख्या 6, बुधवार देररात रुड़की निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग को एम्स के ट्रामा सेंटर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उक्त व्यक्ति गले में दर्द, नाक बहने व जुकाम की शिकायत से पीड़ित है, उसे लगातार 16 दिनों से ठंड लगने के साथ साथ बुखार की शिकायत बनी हुई है। दवा लेने पर भी उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ, मरीज के अनुसार हाल में उसका बेटा थाइलैंड गया था और फिर बैंकाॅक से दिल्ली होते हुए रुड़की आया, बैंकाॅक व दिल्ली दोनों कोविड पॉजीटिव क्षेत्र है। संस्थान में किए गए सभी परीक्षण सामान्य पाए गए, मरीज का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला को भेज दिया गया है। भर्ती मरीजों में तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। तीन मरीजों की रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्रतीक्षारत है।