डोईवाला में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 5 दुकानदारों के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत तथा 22 वाहन चालकों के किए गए चालान*

डोईवाला-
आज दिनांक 24.03.2020 को कोरना वायरस लाकडाउन के परिपेक्ष्य में कोतवाली डोईवाला क्षेत्रांतर्गत कोरोना वायरस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 5 दुकानदारों के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के तहत 05 अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें उनके द्वारा प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक की छूट के बावजूद भी अपनी अपनी दुकाने खोली गई थी ।


तथा कोरोना वायरस लाकडाउन के उल्लंघन करने पर 22 वाहन चालकों का चालान किया गया, जिसमें 04 चालन से 6500/- रुपए संयोजक शुल्क वसूला गया तथा 04 वाहन सीज किए गए तथा 14 वाहनों का चालान माननीय न्यायालय का किया गया । उपरोक्त कार्रवाई 31 मार्च 2020 तक लगातार जारी रहेगी।


*दुकानदारों के नाम जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किए गए*
1-राजेंद्र प्रसाद डोभाल पुत्र घनश्याम निवासी कुर्ता अठूरवाला डोईवाला देहरादून 
2-प्रवेश राणा पुत्र रमेश राणा निवासी कंडल जॉलीग्रांट डोईवाला 
3-रमेश अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय रामनाथ निवासी सुनारगांव डोईवाला 
4-मुकेश चंद गुप्ता पुत्र खेमचंद गुप्ता निवासी मिस्सरवाला डोईवाला