डोईवाला में जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,18 मार्च को सी एम करेंगे भव्य कार्यक्रम को सम्बोधित

डोईवाला-भाजपा सरकार के उत्तराखंड में 3 वर्ष पूर्ण हो जाने पर भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में अपने 3 वर्ष की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम करने जा रही है 18 मार्च को होने वाले कार्यक्रम के फलस्वरूप मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी देहरादून अमित श्रीवास्तव ने डोईवाला में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार मौजूद रहे वहीं उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा भी की आपको बता दें कि डोईवाला मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के कारण प्रदेश का सबसे भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा इसी को लेकर आज अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान,  प्रशिक्षु आईएएस अपूर्वा पांडे, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान, कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट सहीत मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल , महामंत्री पंकज शर्मा, नरेंद्र सिंह नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता मंदीप बजाज आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।