देखिये वीडियो- डोईवाला में सड़क दुर्घटना में होमगार्ड घायल

डोईवाला कोतवाली अंतर्गत आज सुबह तड़के कोतवाली से डियूटी कर लौट रहे होमगार्ड की अपने घर खता से कुछ ही दूरी पहले सड़क पर खड़ी मली की ट्राली से टकराने से से सड़क दुर्घटना हो गयी।जिससे होमगार्ड हेम प्रकाश बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जोलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।


देखिये वीडियो-