डोईवाला में हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है।बारिश ओलावृष्टि से जहा किसानों की फसल गिर कर बर्बादी के कगार पर है तो वही आम लीची की फसल को भी ओलावृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है।।बुल्लावाला के किसान रणजोध सिंह और बडोवाला कि किसान पदमा राठौर की गेहू की फसल जहा बर्बाद हो गयी।है जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है ।
किसान नेता उमेद बोरा ने सरकार से तुरंत किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।