*किसान लें बैंकों की योजनाओं का लाभ और समय पर करें ऋण अदायगी: प्रेरित सैनी*
*नागल*
किसान सम्मान निधि की प्रथम वर्षगांठ पर शनिवार को क्षेत्र की बैंक शाखाओं नें किसानों को कृषि कार्ड प्रदान किए तथा नई योजनाओं की जानकारी दी, इस दौरान शाखा प्रबंधकों ने किसानों को कृषि कार्ड व प्रमाण पत्र बांटे।
केनरा बैंक नागल शाखा में *शाखा प्रबंधक प्रेरित सैनी* नें 15 किसानों को 16 लाख रुपए के किसान क्रेडिट कार्ड वितरित करते हुए उन्हें बैंक की किसान लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी, इसके अलावा *पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, ओरिएंटल बैंक कॉमर्स लाखनोर* आदि शाखाओं में भी कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को क्रेडिट कार्ड व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर *अजय सोलंकी, वेद प्रकाश, अश्वनी चौधरी, कुलदीप भारद्वाज, नीरज कुमार, कुशल पाल, राजपाल सिंह, नावेद, असलम, उमेश, रविंद्र, राजीव* आदि मौजूद रहे।