बद्रीश कॉलोनी में बाइक में आग लगी

 देहरादून -संदिग्ध परिस्थितियों में बाईक में आग लग गई नेहरू कालोनी थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि दीपक रावत पुत्र नरेंद्र निवासी विष्णुपुरम नकरौंदा लेन नंबर 4 की बाइक बद्रीश कॉलोनी में खड़ी थी 8 मार्च को बाइक में किसी ने आग लगा दी बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले में जांच और पूछताछ की जा रही है