डोईवाला-
सरकार के तीन साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज नगर पालिका सभागार में राज्यमंत्री करन बोरा ,मंडल अध्यक्ष डोईवाला विनय कंडवाल, अध्यक्ष माजरी मंडल राजकुमार, ने लोक सूचना संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक
"विकास के तीन साल बाते कम,काम ज्यादा"
को आम जनता हेतु प्रदर्शित कर वितरण किया।
राज्यमंत्री करन बोरा ने कहा कि सरकार ने तीन सालों में विकास के नए आयाम छुए।डोईवाला विधानसभा में केंद्रीय संस्थान लाकर मुख्यमंत्री ने डोईवाला विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा की ओर ले जाने का कार्य किया है।
बोरा ने कहा कि अब तक कि सबसे बड़ी उपलब्धि गैरसेंण को ग्रीष्म कालीन राजधानी घोषित करना एक ऐतिहासिक कदम है
कार्यक्रम में कृष्ण कुमार नॉटियाल ,विक्रम सिंह नेगी ,वरिष्ठ नेत्री आशा कोठारी,सीमा राजवंसी उपस्थित रही।