आंगनबाडी कार्यक्रतियो के मानदेय में वृद्धि झूठ का पुलिंदा - सुशीला खत्री

डोईवाला-


 उत्तरांचल आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने राज्य सरकार द्वारा समाचार पत्रों व अन्य प्रचार के माध्यम से राज्य स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं  की मानदेय वृद्धि का जो झूठा प्रचार किया जा रहा है उस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सख्त एतराज जताती है ।


सुशीला खत्री ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 20 सितंबर 2018 को पूरे देश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1500 रु की वृद्धि की गई थी जिसे एक अक्टूबर 2018 से उत्तराखंड राज्य में लागू किया गया था जो कि केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई मानदेय में वृद्धि थी जबकि राज्य सरकार द्वारा अपने


3 साल के कार्यकाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं  के मानदेय में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है और इन 3 सालों में केवल झूठ के पुलिंदा के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कोई सुद्ध राज्य सरकार द्वारा नहीं ली गई है खत्री ने कहा कि सरकार झूठा प्रचार ना करें और अगर सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सच्चाई में ही हितेषी बनती है तो वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में तत्काल वृद्धि करें।